अजय शास्त्री, बेगूसराय. ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल होने के लिए कन्हैया कुमार के साथ राहुल गांधी आज सोमवार (7 अप्रैल) को बेगूसराय पहुंचे. राहुल सुभाष चौक पर इस यात्रा में शामिल हुए. वह सुभाष चौक से लेकर हर हर महादेव चौक तक पैदल इस यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उनके स्वागत इस यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान जगह-जगह राहुल गांधी पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया.

कार्यकर्ताओं में देखने को मिला उत्साह

बता दें कि कन्हैया कुमार की अगुवाई में चल रही ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा आज बेगूसराय पहुंची थी. यात्रा में कन्हैया के साथ कदम ताल करने राहुल गांधी पहुंचे थे, जिन्हें देखने के लिए सड़क किनारे लोगो की भीड़ जुटी हुई थी. सामने आई तस्वीरों और वीडियो में भी देखा जा सकता है की किस तरह से पैदल यात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा था.

बेगूसराय में 1 घंटा 10 मिनट तक रहे राहुल गांधी

सुभाष चौक से कपस्या चौक तक पूरा एनएच लोगों से पटा हुआ था. रास्ते में तिल रखने की जगह नहीं बची थी. इस दौरान लगभग एक से ढ़ेड किलो मीटर तक राहुल गांधी कन्हैया कुमार के साथ पैदल यात्रा में शामिल हुए. बच्चे, युवा, बुजुर्ग हर कोई इस पैदल मार्च में शामिल थे. यात्रा में शामिल होने के बाद राहुल उलाव हवाई अड्डा से पटना के लिए रवाना हो गए. कुल मिलाकर राहुल गांधी लगभग एक घंटा दस मिनट के करीब बेगूसराय में रहे.

ये भी पढ़ें- ‘कोई फर्क नहीं पड़ने वाला’, जदयू MLC खालिद अनवर ने राहुल गांधी को बताया टूरिस्ट, कहा- जब-जब किसी राज्य में चुनाव…