Amit Malviya Attack On Rahul Gandhi: बिहार (Bihar) में वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) खत्म करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी मलेशिया (Malaysia) में छुट्टियां मनाने चले गए हैं राहुल गांधी मलेशिया के लंगकावी में स्पॉट हुए हैं। राहुल गांधी के मलेशिया दौरे को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए लिखा कि राहुल गांधी से बिहार की धूल झेली नहीं गई इसलिए छुट्टियां मनाने के लिए मलेशिया पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 1 सितंबर को खत्म हुई थी। इस दौरान उन्होंने दो हफ्तों में करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय कर 25 जिलों और लगभग 110 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया।
वोटर अधिकार यात्रा खत्म होते ही राहुल गांधी मलेशिया पहुंच गए हैं। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के मलेशिया दौरे को लेकर अमित मालवीय ने उनकी सफेद टोपी और जींस शॉर्ट्स में तस्वीर साझा करते हुए लिखा- जब लोग असली मुद्दों से जूझ रहे हैं, तब राहुल गांधी गायब होने और छुट्टियां मनाने की कला को और परफेक्ट कर रहे हैं। लगता है बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल कांग्रेस युवराज के लिए ज्यादा हो गई, इसलिए उन्हें छुट्टी पर भागना पड़ा या फिर यह कोई गुप्त बैठक है, जिसके बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए।
राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर बीजेपी उठाती रही सवाल
बता दें कि बीजेपी लंबे समय से राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को लेकर सवाल उठाती रही है। खासकर तब जब संसद का सत्र चल रहा हो या फिर चुनावी माहौल गर्म हो। इसी साल बजट सत्र के दौरान भी बीजेपी ने राहुल गांधी के वियतनाम समेत अन्य देशों के दौरों को लेकर उन्हें घेरा था और आरोप लगाया था कि इन यात्राओं का सार्वजनिक खुलासा नहीं किया जाता।
बीजेपी का कहना है कि विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभाल रहे राहुल गांधी की इस तरह की गुप्त विदेश यात्राएं न केवल अनुचित हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं। रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की ‘वियतनाम के प्रति असामान्य रुचि’ पर चिंता जताई, जबकि अमित मालवीय ने लिखा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर मामला है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक