Rahul Gandhi in Patna: बेगूसराय में ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ में शामिल होने के बाद राहुल गांधी पटना के लिए रवाना हो गए. जहां वह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान बचाओ सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद पटना में सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

24 मिनट तक यात्रा में शामिल रहे राहुल गांधी

राहुल गांधी बेगूसराय में सुभाष चौक से लेकर हर हर महादेव चौक तक पैदल ही ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ में शामिल हुए. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उनके स्वागत में जुटे हुए थे. जगह-जगह राहुल गांधी को फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया. यह पदयात्रा कन्हैया के नेतृत्व में की गई थी. वहीं ,राहुल गांधी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी. राहुल करीब 24 मिनट तक यात्रा में शामिल रहे. इस दौरान पार्टी की ओर से आयोजित नुक्कड़ सभा को भी संबोधित नहीं किया और पटना पहुंच गए.

न्याय का हक दिलाकर रहेंगे- कांग्रेस

पदयात्रा के दौरान ही कांग्रेस पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि, आज राहुल गांधी ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ में कदमताल कर यात्रा के संदेश को मजबूती के साथ बुलंद किया. बिहार के युवाओं को पलायन नहीं, उन्हें खुद के प्रदेश में रोजगार मिले. यह हमारी यात्रा का लक्ष्य है. यह यात्रा बिहार के संघर्ष की आवाज और उम्मीद है. हम वर्षों से अन्याय झेल रहे राज्य के नौजवानों को ‘न्याय का हक’ दिलाकर रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राहुल गांधी के बेगूसराय दौरे पर नीरज कुमार बबलू ने साधा निशाना, कहा- ‘बहुत जल्द डायनासोर की तरह कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी’