Voter Adhikar Yatra: बिहार की राजनीति में इस समय ‘वोटर अधिकार यात्रा’ चर्चा का केंद्र बनी हुई है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत महागठबंधन के नेता यात्रा पर हैं। इसी बीच अररिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब राहुल गांधी से तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ जवाब देने से परहेज किया और सवाल को टाल दिया।
अररिया पहुची ‘वोटर अधिकार यात्रा’
दरअसल राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज 8वें दिन वे अररिया पहुंची, जहां महागठबंधन के नेताओं संग उन्होंने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे सीधा सवाल किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो क्या तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे? तो राहुल ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बजाय वे अगले सवाल पर बढ़ गए।
तजस्वी ने की थी राहुल को PM बनाने की वकालत
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव इससे पहले खुले मंच से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की वकालत कर चुके हैं और खुले तौर पर उनके समर्थन में बयान देते रहे हैं। मगर राहुल गांधी की ओर से तेजस्वी को लेकर ऐसी स्पष्टता अब तक सामने नहीं आई है। इस चुप्पी ने राजनीतिक हलकों में यह चर्चा छेड़ दी है कि राहुल गांधी बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर आरजेडी को खुला समर्थन देने से कतराते नजर आ रहे हैं।
राहुल को तेजस्वी पर भरोसा नहीं?
पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी ने सिर्फ इतना कहा कि, बहुत अच्छे तरीके से पार्टनरशिप बनी है। सभी पार्टियां मिलकर काम कर रही हैं। आपसी सम्मान है, एक-दूसरे की मदद हो रही है, और विचारधारा के हिसाब से हम लोग साथ हैं। राजनीतिक तौर पर भी हम सब एकजुट हैं, इसलिए अच्छा नतीजा आएगा। लेकिन सबसे जरूरी है कि वोट चोरी को रोका जाए।
राहुल के इस बयान में तेजस्वी का जिक्र न होना और सवाल को घुमा देना यही संकेत देता है कि कांग्रेस अभी तक बिहार में सीएम चेहरे को लेकर खुलकर सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू यादव पर साधा निशाना, राजद ने दिया करारा जवाब
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें