Rahul Gandhi Sambhal Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संभल जाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. जहां तैनात पुलिस कर्मियों ने बॉर्डर पर कांग्रेस नेता और उनके काफिले को रोक दिया. राहुंल गांधी के साथ उनकी बहन और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. इस बीच राहुल गांधी ने डीसीपी गाजियाबाद से संभल जाने के लिए अनुरोध किया. राहुल ने अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए. अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए. हाालंकि पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है.
पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प
बताया जा रहा है कि संभल जाने देने को लेकर गाजीपुर बॉर्डर में पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प भी हुई है. कांग्रेस नेता बैरिकेडिंग पर चढ़कर संभल जाने पर अड़े हुए है. पुलिस ने उन्हें रोकने का पूरजोर प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Rahul Gandhi Sambhal Visit : गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे राहुल गांधी, पुलिस ने काफिले को रोका
राहुल गांधी ने डीसीपी से की बात
राहुल गांधी और प्रियका गांधी के साथ केसी वेणुगोाल भी मौजूद हैं. दोनों पुलिस प्रशासन से बात कर रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष को यूपी पुलिस ने नोटिस दिया है. राहुल ने डीसीपी से बात कर रहे हैं. बातचीत करने के बाद ही फैसला होगा कि कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या होगी ?
कई कांग्रेसी नेता हाउस अरेस्ट
इधर, राहुल के संभल दौरे को लेकर लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. गाजियाबाद में भी कई कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है. आशंका है कि अन्य कांग्रेसी नेताओं को भी जल्द ही हाउस अरेस्ट कर लिया जाएगा.
10 दिसंबर तक बाहरी लोगों पर रोक
बता दें कि आगामी 10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगाई गई है. वहां पर किसी भी नेता को जाने के अनुमति फिलहाल नहीं है. पिछले दिनों सपा और कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी संभल गया था. लेकिन उन्हें भी रोक लिया गया था. नेताओं के हाउस अरेस्ट किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें