संभल जाने के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेता गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली वापस लौट गए हैं. पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया था. काफी देर तक हुई बातचीत के बाद भी पुलिस ने नेताओं को संभल जाने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद सभी नेता दिल्ली वापस लौट गए हैं. इसे लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं. नेता विपक्ष के रूप में वहां जाना मेरा अधिकार है. मैंने कहा है कि मैं अकेला पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं मगर उन्होंने हमारी ये बात भी नहीं मानी. यह नेता विपक्ष के अधिकारों के खिलाफ है. संविधान के खिलाफ है. मेरा संवैधानिक अधिकार मुझे नहीं दिया जा रहा है. यह संविधान को खत्म करने वाला नया हिंदुस्तान है”
इसे भी पढ़ें : मुझे जाने दो… संभल जाने के लिए राहुल ने DCP से किया अनुरोध, कहा- मुझे अपनी गाड़ी से ले चलिए, लेकिन मुझे जाने दीजिए
पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है- प्रियंका
वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनके संवैधानिक अधिकार बाकी लोगों से अलग होते हैं. उन्हें रोका नहीं जा सकता. राहुल गांधी जी ने कहा कि मैं यूपी की पुलिस के साथ अकेला चला जाऊंगा लेकिन पुलिस इसके लिए भी तैयार नहीं हुई. पुलिस के पास इन बातों का कोई जवाब नहीं है. यूपी में अगर ऐसे हालात भी संभाले नहीं जा सकते तो BJP इतने गर्व से क्यों कहती है कि हमने लॉ एंड ऑर्डर संभाल रखा है.’
जानबूझकर यातायात अवरुद्ध कर दिया- वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद और महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि ‘उन्होंने कहा कि वे हमें 4-5, 6 दिन बाद अनुमति (संभल जाने की) देंगे. उन्होंने जानबूझकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया है. वे नहीं चाहते कि हम आम लोगों के लिए (संभल) जाएं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें