रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं . रोड शो करने के लिए प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी है. लिहाजा उनका प्रस्तावित रोड शो खटाई में पड़ सकता है. हालांकि कांग्रेस रोड शो पर अड़ी हुई है.
दरअसल राजधानी पुलिस ने शहर के सबसे ज्यादा व्यस्ततम सड़क जीई रोड पर रैली, धार्मिक जुलूस जैसी चीजों को सुबह 9 बजे से रात्रि के 9 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया है. जिसकी वजह से पिछले 1 साल से इस सड़क में किसी भी तरह का कोई भी आयोजन नहीं किया गया है.
वहीं राहुल गांधी की बाईक रैली दुर्ग से लेकर राजधानी तक प्रस्तावित है. कांग्रेस ने इस रोड शो के लिए टाटीबंध से शहर के अंदर प्रवेश करने के लिए महोबा बाजार, विश्वविद्यालय से होते हुए आमानाका, जय स्तंभ, तेलीबांधा होते हुए एयरपोर्ट जाने की अनुमति मांगी थी.
लेकिन प्रतिबंध और सबसे ज्यादा व्यस्ततम सड़क होने की वजह से प्रशासन ने कांग्रेस को दूसरा मार्ग या फिर रैली का समय सुबह 9 बजे से पहले या फिर रात के 9 बजे के बाद का तय करने के लिए कहा है. लेकिन कांग्रेस उसी समय पर और जीई रोड से ही रैली निकालने पर अड़ी हुई है.
दौरे से सरकार भयभीत
उधर इस मामले में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है उन्होंने कहा कि लगातार जब से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पहली बार का दौरा तय हुआ था उस वक्त सरकार ने इंडोर स्टेडियम यह कहकर बुक कराने की कोशिश की, नरेन्द्र मोदी का भाषण पंचायत प्रतिनिधि को सुनाना है कहकर. जैसे ही कार्यक्रम स्थगित हुआ भाषण सुनाने की योजना दरकिनार कर दिया. इसी तरह दूसरी बार भी जब कार्यक्रम तय हुआ तो कबड्डी के नाम से कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश की गई. पेन्ड्रा में भाजपा के सहयोगी दल ने मैदान को लेकर जो विवाद खड़ा करने की कोशिश की है उसे सब जानते हैं. भाजपा के सहयोगी दल ने सरकार के सहयोग से जो कोशिश की है उसे सब जानते हैं बिलासपुर स्टेडियम का निर्माण पूरा नहीं है बोलकर उस कार्यक्रम में भी बाधा डालने की कोशिश की. अब दुर्ग और रायपुर के कार्यक्रम को भी बाधित करने की कोशिश सरकार कर रही है. भाजपा सरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे से भयभीत है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा अभी हमें सूचना नहीं मिली है सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.