शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल है। दो दिन बाद जनसभाएं बंद हो जाएंगी। इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रदेश का दौरा किया जहां उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर सियासी प्रहार किया। भोपाल के अशोका गार्डन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आप किसी से भी पूछिए- अडानी कौन है?सब बताएंगे कि वह मोदी जी के सबसे अच्छे दोस्त हैं। वहीं उन्होंने प्रदेश में जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने BJP को कई राज्यों में हराया है और अब मध्य प्रदेश में हराने जा रही है। साथ ही उन्होंने नरेंद्र तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर भी बयान दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी के दिवाली मिलन समारोह में पहुंचने पर बवाल, पीसी शर्मा के समर्थकों की पिटाई, जानें उम्मीदवार ने क्या कहा

BJP ने सब कुछ अडानी को दे दिया

भोपाल में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि आप किसी से भी पूछिए- अडानी कौन है?सब बताएंगे कि वह मोदी जी के सबसे अच्छे दोस्त हैं। बीजेपी सरकार ने एयरपोर्ट, एग्रीकल्चर स्टोरेज, इंफ्राटक्चर सब कुछ अडानी को दे दिया। मोदी सरकार किसानों, छोटे दुकानदारों और युवाओं की जेब से पैसे निकालकर अडानी की जेब में डाल रही है।

MP Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने बड़वानी में भरी हुंकार, कहा- ‘कांग्रेस सोने का महल बनाने का वादा करेगी, आलू वाला सोना ?

कांग्रेस ने कई राज्यों में बीजेपी को हराया

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस ने BJP को कई राज्यों में हराया है और अब मध्य प्रदेश में हराने जा रही है।  कर्नाटक में बीजेपी के सब नेता कह रहे थे कि बीजेपी की स्वीप होगी। मगर कांग्रेस ने उन्हें दिखा दिया। और अब हम मध्य प्रदेश में 150 सीट लाकर इनको दिखाने जा रहे हैं। 

MP Election 2023: अपने ही कार्यकर्ता पर भड़के कमलनाथ, मंच संचालक को ही स्टेज से उतारा, वायरल हुआ VIDEO

नरेंद्र तोमर के बेटे का वीडियो देखा?

राहुल गांधी ने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर कहा कि बीजेपी मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहा है कि 10 करोड़ इधर जाएंगे, 50 करोड़ उधर जाऐंगे वो किसके पैसों की बात कर रहा था। उसमें वो जिन करोड़ों रुपयों के लेनदेन की बात कर रहा है वह आपके पैसे हैं।

देवेंद्र तोमर का वीडियो, महाकाल कॉरिडोर स्कैम, मिड डे मील घोटाला, व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला इतने सरे घोटाले हुए लेकिन एक की भी जांच नहीं की गई। मध्य प्रदेश के सारे BJP नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन PM मोदी उनकी कोई जांच नहीं करवाते। इन सबमें ED, आईटी, सीबीआई नहीं आती।

MP के इस गांव में दिवाली के बाद होता है मौत का खेल: एक-दूसरे पर छोड़े जाते हैं जलते हिंगोट, जानिये क्या है Hingot युद्ध जिसमें 30 लोग हुए घायल

लाखों लोगों की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई

नरेंद्र मोदी जी ने कहा था 15 लाख रुपए हर बैंक अकाउंट में डालेंगे, नोटबंदी कर काला धन मिटाएंगे। कोरोना के समय लोगों से मोबाइल फोन की लाइटें जलवाईं, थाली बजवाई। लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। मध्य प्रदेश में लाखों लोगों की समय पर ऑक्सीजन और दवाई नहीं मिलने के कारण कोरोना से मौत हो गई। यह है इनकी राजनीति।


ये चोरी की सरकार है

उन्होंने कहा, आपने पिछले चुनाव में BJP को नहीं चुना था, आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी। ये आपकी चुनी हुई सरकार नहीं है। ये चोरी की सरकार है। इसलिए मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता BJP को साफ बता दे- यहां कांग्रेस की 150 सीटें आ रही हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus