Manipur Violence: मणिपुर (Manipur) को लेकर पीएम मोदी ने गुरुवार को भाषण दिया. जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने अपना पक्ष रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, पीएम ने 2 घंटे 13 मिनट तक अपनी बात रखी, लेकिन मणिपुर पर केवल 2 मिनट बोले. भाजपा और प्रधानमंत्री मणिपुर को जलाना चाहते हैं, बचाना नहीं. मणिपुर महीनों से जल रहा है. रेप हो रहे हैं. लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी हंस रहे थे, चुटकुले सुना रहा थे. यह उन्हें शोभा नहीं देता.
आगे राहुल गांधी ने कहा, भारत माता की हत्या करने की बात मैंने क्यों बोली. इसलिए कहा कि, एक राज्य की हत्या कर दी गई है. मणिपुर अब एक नहीं है, उसे दो टुकड़े में बांट दिया गया है. जो मणिपुर में हो रहा है उसे आर्मी 2-3 दिन में रोक सकती है. प्रधानमंत्री मणिपुर को जलाना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, जब हम मणिपुर गए तो हमें वहां बोला गया कि अगर कोई मैतेई आपकी सुरक्षा में है तो आप उसे मत लाना हम उसे मार देंगे. हम जब मैतेई समाज के पास गए तो उन्होंने बोला की कुकी को मत लाना, हम उसे गोली मार देंगे. मणिपुर अब एक राज्य नहीं है, यह दो टुकड़ों में बट गया है. भाजपा और प्रधानमंत्री मणिपुर को जलाना चाहते हैं, बचाना नहीं. अगर वे चाहते तो भारतीय सेना द्वारा इस समस्या को 2 दिन में ठीक कर देते. तीसरे दिन बोलते कि ये सब होना नहीं चाहिए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें