लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुजरात दौरे पर है. उन्होंने अहमदाबाद (Ahmedabad) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राहुल गांधी ने दावा किया है कि गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के आधे लोग BJP से मिले हुए है. उन्होंने कांग्रेस (Congress) संगठन में बदलाव के संकेत दिए. राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं. इन लोगों को छांटना है. एक हैं जो जनता के साथ खड़े हैं जिनके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है. वही दूसरे हैं, जो जनता से कटा हुआ है दूर बैठता है और इनमें से आधे भाजपा से मिले हैं. जो विचारधारा के साथ नहीं हैं ऐसे लोगों को बाहर करना जरुरी है.

राहुल ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अहमदाबाद के जेड हॉल में प्रदेश के करीब 2 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने महिला कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित होने का संदेश दिया और कहा कि जो लोग पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी.
रेलवे की नई कवायद, महिला RPF कर्मियों को चुनौतियों से निपटने के लिए देंगे मिर्च स्प्रे
उन्होंने आगे कहा कि, मेरी जिम्मेदारी है कि जो ये दो ग्रुप हैं इनको छांटना है. राहुल ने कहा, कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है. बब्बर शेर हैं लेकिन पीछे से चेन लगी हुई है तो वे चेन से बंधे हैं. यहां रेस के घोड़ों को बारात में बांध दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगी तब तक गुजरात की जनता पार्टी को चुनाव में समर्थन नहीं देगी.
होली से पहले महिलाओं को सरकार का तोहफा, खाते में आएगी डबल रकम, जानें किसे मिलेगा फायदा?
गुजरात फंसा हुआ है- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात इस समय फंसा हुआ है और उसे सही दिशा दिखाने की जरूरत है. उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की मजबूत नींव इन्हीं महान नेताओं ने रखी थी. उन्होंने कहा कि वह गुजरात के युवा, किसान, व्यापारी और महिलाओं के लिए आए हैं और उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक