रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन का आज तीसरा और आखिरी दिन है. इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी कई बातें संबोधन में सुनाई. इस दौरान उन्होंने अपने खुद के आशियाने के बारे में भी बताया. राहुल ने कहा कि 52 साल हो गए, मेरे पास आज तक अपना घर नहीं है. इलाहाबाद में जो है, वो भी मेरा घर नहीं. मैं 12 तुगलक रोड में रहता हूं, वो भी मेरा घर नहीं है.
वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि फुटबॉल खेलते वक्त कॉलेज में चोट लगी थी. मैं दौड़ रहा था, दोस्त ने अड़ंगी मार दी थी. वो दर्द भी गायब हो गया था, जैसे ही यात्रा शुरू की, दर्द वापस आ गया. आप मेरा परिवार हो तो आपसे कह सकता हूं कि सुबह उठकर सोचता था कैसे चला जाए. उसके बाद सोचता था कि 25 किलोमीटर नहीं 3 हजार 500 किलोमीटर चलना है, कैसे चलूंगा.
राहुल गांधी ने कहा कि फिर कंटेनर से उतरता था चल देता था. लोगों से मिलता था. पहले 10-15 दिन में अहंकार और घमंड गायब हो गया, क्यों गायब हुआ, क्योंकि भारत माता ने मैसेज दिया था कि तुम निकले हो कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए तो अपने दिल से अहंकार मिटा दो. नहीं तो मत चलो. मुझे ये बात सुननी पड़ी. मुझमें इतनी शक्ति नहीं थी कि ये बात ना सुनूं.
राहुल ने कहा कि यात्रा में मेरे साथ लोग थे. लाखों लोग थे. मैं सोचता था कि मैं क्या कर रहा हूं. मकसद क्या है. मैंने अपने दफ्तर के लोगों को बुलाया. उनसे कहा कि भीड़ है लोगों को धक्का लगेगा, चोट लगेगी. हमें एक काम करना है कि मेरे साइड में 20-25 फीट तक जो जगह है, वो हमारा घर है। ये घर हमारे साथ चलेगा। सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ये घर साथ चलेगा.
- JNU में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ मूवी की स्क्रीनंग के दौरान पथराव, कैम्पस में लगे पोस्टर भी फाड़े, ABVP दिखा रही थी फिल्म
- UP में सब बोल बच्चन है! महिला सुरक्षा की डींग हांकने वाली सरकार में बेटी को न्याय दिलाने भटक रहा पिता, पुलिस बोल रही- तुम्हारी ही बदनामी होगी
- CM नीतीश ने देश के पहले बाल कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास, बच्चों का फ्री में होगा इलाज
- 18 साल के गुकेश बनें शतरंज के नए किंग: चीनी खिलाड़ी Ding Liren को हराकर बने सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, विश्वनाथन आनंद के क्लब में हुए शामिल
- बलौदाबाजार आगजनी घटना के आरोपियों को पूर्व मंत्री डहरिया ने कहा- ‘फ्रीडम फाइटर’, मंत्री टंकराम वर्मा ने बयान को बताया शहीदों का अपमान
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक