नई दिल्ली। राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चीन मसले पर प्रधानमंत्री मोदी की नीति को लेकर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि कल रक्षा मंत्री ने संसद में एलएसी पर चीन के साथ विवाद पर बात रखी. इसमें कुछ चीजें हैं जो साफ होनी चाहिए. हमारी जगह फिंगर 4 पर है, लेकिन सरकार ने फिंगर 3 से फिंगर 4 की जमीन चीन को पकड़ा दी. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने भारतीय जमीन को चीन के हवाले क्यों दिया.

इसे भी पढ़े-भारत-चीन विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, चीन के साथ हुआ समझौता, हमने एक इंच जमीन नहीं खोया…

डेपसांग पर राहुल गांधी ने कहा कि वहां से चीनी सेना पीछे क्यों नहीं हटी है. ये साफ है कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत की पवित्र जमीन चीन को पकड़ा दी है. पीएम मोदी ने चीन के सामने सिर झुका दिया, माथा टेक दिया है.