Rahul Gandhi on CEC Selection: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नए चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार पर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश को दरकिनार करते हुए भारत (India) के मुख्य न्यायाधीश (CJI) को इस चयन समिति से हटा दिया, जिससे चुनाव आयोग (Election Commission) की स्वतंत्रता और पारदर्शिता पर संदेह जताया जा रहा है. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, PM और गृह मंत्री का आधी रात में चुनाव आयुक्त (CEC) की चयन पर फैसला लेना अनुचित है.

‘कुर्सी, AC, LED TV… सब चुरा ले गए मनीष सिसोदिया’, BJP MLA रविंद्र नेगी ने विधायक दफ्तर का वीडियो शेयर किया, लगाए कई सनसनीखेज आरोप, Watch Video

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर मुख्य चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने दावा किया है कि, चुनाव आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से संबंधित समिति की बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को एक असहमतिपूर्ण नोट सौंपा था. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नोट में साफ कहा कि चुनाव आयोग की स्वतंत्रता विशेष रूप से चुनाव आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया सरकार के हस्तक्षेप से मुक्त होनी चाहिए.

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला, 20 फरवरी को सुबह 11 बजे नए CM लेंगे शपथ

उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए सीजेआई को चयन समिति से हटा दिया. इस वजह से चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर मतदाताओं के मन में चिंता और बढ़ गई है. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि यह सरकार के लिए जिम्मेदारी से भागने और लोकतांत्रिक संस्थाओं के सम्मान का उल्लंघन है.

BJP को एक साल में ₹4340.47 करोड़ चंदा, कांग्रेस अब भी दूसरे पायदान में, AAP को भी मिले इतने करोड़ रुपये, जानें किस पार्टी को कितना मिला चंदा

आधी रात फैसला लेना अनुचित- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने यह भी स्पष्ट किया कि नेता प्रतिपक्ष (LoP) के रूप में उनका यह कर्तव्य है कि वह बाबासाहेब आंबेडकर और हमारे देश के संस्थापक नेताओं के आदर्शों का पालन करते हुए सरकार को जवाबदेह ठहराएं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि इस पूरी प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा चुकी है और केवल 48 घंटे में इस पर सुनवाई होनी है. इस बीच प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आधी रात में चुनाव आयुक्त की चयन पर फैसला लेना अनुचित है.

पंचायत भवन से आ रही थी ‘आह-आह’ और अजीब तरह की आवाजें, ग्रामीणों ने खिड़की से अंदर देखा तो प्रेमी जोड़े कर रहे थे Sex, दोनों को नग्न अवस्था में ही…?

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में ये भी कहा कि सरकार यह फैसला एक अपमानजनक और असम्मानजनक कदम है. सरकार ने चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने के बावजूद इस पर जल्दबाजी में फैसला लिया है. राहुल ने कहा कि, ऐसे कदम भारतीय लोकतंत्र की मजबूती को कमजोर कर सकते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m