रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार रायपुर आये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को मिल जुलकर रहने का संदेश दिया. दरअसल रायपुर पहुंचने के बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट से ट्रिपल आईटी ग्राउंड तक हेलीकॉफ्टर से गये. जैसे ही राहुल गांधी का हेलीकॉफ्टर ट्रिपल आईटी ग्राउंड में पहुंचा,उसके बाद राहुल सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो रहे थे. राहुल ने देखा कि उनकी गाड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पी.एल.पुनिया मौजूद हैं,लेकिन टी.एस.सिंहदेव नहीं हैं. राहुल ने पूछा कि सिंहदेव कहां हैं.इस पर उन्हें जानकारी मिली कि सिंहदेव विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के साथ दूसरी गाड़ी में सवार हो गये हैं.ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और टी.एस.सिंहदेव को अपनी गाड़ी में बुलाकर बिठाया. सिंहदेव को अपनी गाड़ी में बुलाकर राहुल गांधी ने मजाकिया लहजे में कहा कि पहले आप लोग साथ में चलते थे,अब अलग क्यों चल रहें हैं.राहुल गांधी ने आगे कहा कि पहले भी साथ थे, आगे भी साथ ही चलना है,बैठिये साथ में मेरे. ऐसा कहते हुए राहुल ने टी.एस.सिंहदेव को भूपेश और पुनिया के साथ अपनी गाड़ी में बिठाया और अटल नगर स्थित कार्यक्रम स्थल में पहुंचे,जहां उन्होंने कृषि ऋण मुक्ति कार्यक्रम और किसान आभार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.