अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम . भारत के लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल सुबह सासाराम आने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। लेकिन कार्यक्रम से महज कुछ घंटे पहले भी हेलीपैड का निर्माण अधूरा है। स्थिति यह है कि अब बाइक की रोशनी में रातों-रात हेलीपैड बनाने का काम जारी है।

हेलीपैड तैयार किया जा रहा है

राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर सासाराम के एसपी जैन कॉलेज परिसर में उतरना है। हालांकि कार्यक्रम स्थल को लेकर शुरू से ही असमंजस बना रहा। पहले योजना थी कि हेलीकॉप्टर नगर के रेलवे मैदान या महिला बटालियन परिसर में उतरेगा। लेकिन अनुमति न मिलने के कारण दोनों जगहों को रद्द कर दिया गया। आखिरकार एसपी जैन कॉलेज को चुना गया, जहां हेलीपैड तैयार किया जा रहा है।

लीपैड बनाने में जुटे मजदूर

सवाल यह उठ रहा है कि इतने बड़े कार्यक्रम के पहले भी हेलीपैड तैयार नहीं हो सका। अब जब राहुल गांधी के आने में महज कुछ घंटे बचे हैं, तब अफरातफरी में निर्माण कार्य किया जा रहा है। रात में अधिकारी और पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे और मजदूर बाइक की हेडलाइट जलाकर हेलीपैड बनाने में जुटे रहे।

गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं

कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह जल्दबाजी और असमंजस से कार्यक्रम की तैयारी की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। राहुल गांधी का कार्यक्रम प्रदेश की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। वह ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करने वाले हैं, जिसे लेकर पूरे महागठबंधन ने जोर-शोर से माहौल तैयार किया है। ऐसे में हेलीपैड निर्माण में हो रही लापरवाही विपक्ष के लिए चिंता का विषय बन सकती है।

मौके पर अधिकारी

लोगों में यह चर्चा भी है कि जब हेलीकॉप्टर उतरने जैसी संवेदनशील व्यवस्था समय पर पूरी नहीं हो पाई तो कार्यक्रम के अन्य पहलुओं पर भी क्या असर पड़ेगा। अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर काम की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन समय की कमी के कारण निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें