अमरोहा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार इंडिया गठबंधन के अपने साझीदार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अमरोहा में मंच साझा किया. इस दौरान राहुल ने कहा कि देश की जनता का मालूम होना चाहिए कि उनकी कितनी भागीदारी है. हिंदुस्तान का एक्स-रे करवा दो. जातीय जनगणना हिंदुस्तान का एक्स-रे है. सरकार आते ही हम जातीय जनगणना का काम शुरू कर देंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि जातीय जनगणना से सबको पता चल जाएगा कि आप कितने हो. आपकी कितनी भागीदारी है. इससे किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए. लेकिन नरेंद्र मोदी कहते हैं बिल्कुल नहीं. भाजपा के लोग कहते हैं कि एक्स-रे नहीं होगा. क्यों नहीं होगा, बिल्कुल होगा. राहुल ने कहा कि जातीय गणना हो गई तो देश बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक तरफ इंडिया गठबंधन और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस है. यह विचारधारा की लड़ाई है. इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है. बीजेपी, आरएसएस के लोग लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हुए हैं. आपने सुना होगा कि भाजपा नेताओं ने कहा कि हम चुनाव जीत गए तो संविधान बदल देंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि अडाणी नाम आपने सुना होगा. देश के सारे एयरपोर्ट, पोर्ट, बिजली, डिफेंस दे दी. तरीका सिंपल है. एक तरफ आपका ध्यान भटकाते हैं. दूसरी तरफ हिंदुस्तान का धन इन 20-25 लोगों को दे देते हैं. नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक