सुल्तानपुर. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को सुल्तानपुर के मोची रामचेत को जूता-चप्पल बनाने के लिए आवश्यक सामान भेजा है. राहुल गांधी ने रामचेत को यह सामग्री उनके व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भेजी है. सामग्री में चमड़ा, लेदर पेस्ट, धागा, सुई, शोल और अन्य वस्तुएं शामिल हैं, जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है.

इस सामग्री के साथ-साथ राहुल गांधी ने छोटी-छोटी मशीनें भी भेजी हैं, ताकि रामचेत आसानी से अपना व्यापार शुरू कर सकें. सामग्री की प्राप्ति के बाद रामचेत की दुकान पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक मुकदमे के सिलसिले में सुल्तानपुर का दौरा किया था और तब उन्होंने रामचेत की दुकान पर जाकर एक जूता भी सिलवाया था. इस मुलाकात के बाद से रामचेत चर्चा में आ गए हैं. राहुल गांधी ने अपने भाषणों में भी रामचेत का जिक्र किया है.

इसे भी पढ़ें – Rahul Gandhi को सुल्तानपुर के रामचेत मोची ने भेजा तोहफा, राहुल गांधी ने फोन पर की तारीफ, कही ये बात…

रामचेत ने जूते बनाकर राहुल गांधी को भेजे थे, जिन्हें पहनकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया और रामचेत के काम की तारीफ की. अब राहुल गांधी ने फिर से रामचेत के लिए जूता-चप्पल बनाने की सामग्री भेजी है, जिससे उनके व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक