रायपुर। कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी और PM मोदी पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही BJP और RSS पर अटैक किया. राहुल गांधी ने कहा कि अडानी मामले की जांच क्यों नहीं हो रही है, जेपीसी क्यों नहीं बैठाई जा रही है. अडानी और मोदी एक हैं. देश का पूरा धन एक व्यक्ति के हाथ में जा रहा है. अडानी की सच्चाई जब तक नहीं आ जाती है रुकेंगे नहीं.
RSS-BJP सत्ता के लिए किसी के सामने भी झुक जाएंगे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि RSS-BJP के लिए एक शब्द है सत्ताग्राही. ये सत्ता के लिए किसी के सामने भी झुक जाएंगे. पार्लियामेंट में मैंने अदाणी पर आक्रमण किया. पूछा कि 609 नंबर से दूसरे नंबर पर कैसे पहुंच गए? आस्ट्रलिया, श्रीलंका जैसे हर जगह उन्हें ही फ़ायदा मिलता है. कांट्रैक्ट मिल जाता है. किसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दबाव डालकर कॉंट्रेक्ट दिलवाया है. मैंने पार्लियामेंट में सिर्फ़ इतना पूछा कि आख़िर रिश्ता क्या है? पूरी की पूरी सरकार, मंत्री अदानी की रक्षा करने लग गए.
राहुल गांधी ने कहा कि कहते हैं कि अदाणी पर जो आक्रमण करता है, वो देशद्रोही है. मतलब अदाणी देश के सबसे बड़े भक्त हो गए. क्या है इस अड़ानी में, जिससे बीजेपी आरएसएस को इसकी रक्षा करनी पड रही है. शैल कंपनियों से हज़ारों करोड़ रुपये बाहर भेजा जा रहा है. ये कंपनियां किसकी है? हिंदुस्तान की सरकार को क्या ये नहीं मालूम कि ये शैल कंपनियां किसकी हैं? जेपीसी का गठन क्यों नहीं हो रहा?
अदाणी और मोदी एक हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि एलआईसी का जो इन्वेस्टमेंट है. उसमें नुक़सान हो रहा है. स्टेट बैंक एक बिलियन डॉलर का लोन अदाणी को दे रहा है. उस टेबल पर मोदी क्यों बैठे हैं? क्या रिश्ता है अदाणी के साथ उनका. मोदी कह देते कि अदाणी के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं, लेकिन रिश्ता है. अदाणी और मोदी एक हैं. देश का पूरा का पूरा धन एक ही व्यक्ति के हाथ जा रहा है. डिफ़ेस, एग्रीकल्चर. डिफ़ेंस सब एक ही व्यक्ति के हाथ जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि हम जब सिर्फ़ ये पूछ दें कि रिश्ता क्या है ? हमारी पूरी की पूरी स्पीच हटा दी जाती है. जब तक अदाणी की सच्चाई सामने नहीं आ जाती हम सवाल पूछते रहेंगे. अदाणी की कंपनी में जो लोग काम कर रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि यह कंपनी देश को नुक़सान पहुंचा रही है.
राहुल ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई भी एक कंपनी से शुरू हुई थी. उस कंपनी ने भी हिंदुस्तान का सारा धन उठा लिया था. इतिहास रिपीट हो रहा है. देश के ख़िलाफ़ काम हो रहा है. देश के ख़िलाफ़ काम होगा तो कांग्रेस पार्टी खड़ी हो जाएगी.
राहुल गांधी ने कहा कि ये पुजारियों की पार्टी नहीं तपस्वियों की पार्टी है. सिर्फ़ चार महीने की तपस्या से सबने देखा देश में कैसे जान आ गई. तपस्या बंद नहीं होनी चाहिए. हर नेता को इस तपस्या में शामिल होना चाहिए. सबका पसीना निकलना चाहिए. सीनियर नेता बैठे हैं. तपस्या का प्रोग्राम बनाइए. अपना खून पसीना देश को देंगे. हम जैसे ही तपस्या में खड़े हो जाएंगे. पूरा देश इसमें शामिल हो जाएगा.
- जालंधर : पुलिस को चकमा देकर फरार होने के फिराक में था आरोपी, पुलिस ने चलाई गोली
- मुर्गा पक्षी है या जानवर? हाईकोर्ट पहुंचा बहस, साइंस और कानून की बातें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
- MP TOP NEWS TODAY: चंबल में बनेगा 9वां टाइगर रिजर्व, एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश, बजट सत्र की तारीखों का ऐलान, सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- चुनावी माहौल में आबकारी विभाग अलर्ट : सचिव आर. संगीता ने ली समीक्षा बैठक, अवैध शराब और मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
- Bihar News: CRPF जवान पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक