चेन्नई- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चैन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज फॉर वुमेन की छात्राओं के सवालों के जवाब दिए. राहुल गांधी ने सहजता और सरलता के साथ स्टूडेंट्स के सभी सवाल सुनें और पूरी गंभीरता के साथ बारी-बारी से जवाब दिए. छात्राओं के सवालों के उत्तर देकर राहुल ने विद्यार्थियों का दिल जीत लिया.
जब एक छात्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सर से संबोधित किया तो उसे टोकते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप मुझे सर के बजाय सिर्फ राहुल कहकर पुकारेंगी. इसके बाद पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट और चियर्स की आवाज से गूंज उठा.
छात्राओं के इस रिएक्शन को देखने के बाद राहुल भी मुस्कुराते हुए नजर आए. संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी ने जिस तरह से शिरकत की वो काबिले तारीफ है. उनका कॉलेज स्टूडेंट्स से मिलने का तरीका आम आदमी की तरह रहा. जिससे छात्राओं ने सहज होकर उनसे सवाल-जवाब किए.
छात्राओं से संवाद के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैहुल चौकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या के बीच एक समानता है कि सभी देश छोड़कर भाग चुके हैं. उन्होंने कहा कि भारत में इन दिनों एक वैचारिक लड़ाई चल रही है. एक विचारधारा लोगों को एक करने की है जो कहती है कि देश के सभी लोगों को एक साथ रहना चाहिए.
चेन्नई में एक छात्रा ने राहुल गांधी से पूछा-टाटा इंस्टीयूट ऑफ रिसर्च फाउंडेशन वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. स्टाफ के सामने सैलरी की दिक्कत आ रही है. देश में रिसर्च को लेकर आपका क्या ख्याल है? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत शिक्षा पर कम खर्च करता है. शिक्षा पर खर्च बढ़ाया जाना चाहिए. सिर्फ पैसा खर्च करना ही नहीं शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता भी बहुत जरूरी है.