बुधवार को लखनऊ में हुए कांग्रेस के विधानसभा घेराव में गोरखपुर के पार्टी कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई थी. इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को फोन पर प्रभात के पिता दीपक पांडेय से बात कर शोक व्यक्त किया.

मृतक प्रभात पांडेय

राहुल गांधी से बातचीत के दौरान प्रभात के पिता ने इस घटना का विवरण साझा किया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दिन, जब प्रभात से संपर्क किया गया, तो उसका फोन रिसीव नहीं हुआ. कुछ घंटों बाद जब किसी ने उनका फोन उठाया, तो बताया गया कि प्रभात कांग्रेस दफ्तर में बेहोश पड़े हुए हैं और कोई उनकी देखभाल नहीं कर रहा है.

इसके बाद दीपक पांडेय ने अपने भाई मनीष पांडेय को सूचित किया, जिनकी मदद से प्रभात को सिविल हॉस्पिटल लखनऊ ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद प्रभात के पिता को उसकी मौत की खबर मिली.

राहुल गांधी ने इस दुखद स्थिति में दीपक पांडेय को सांत्वना दी और उन्हें यह आश्वासन दिया कि वे और कांग्रेस पार्टी हर तरह से उनके साथ हैं और मदद के लिए तैयार हैं.