रायपुर. चुनावी प्रचार-प्रसार में दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. लेकिन वो असली वाले मोदी नहीं थे बल्कि डुप्लीकेट मोदी अभिनंदन पाठक थे जिनसे राहुल गांधी ने मुलाकात की. उन्होंने यह मुलाकात कोण्डागांव में एक सभा को संबोधित करने के बाद की. राहुल गांधी एक मिनट के लिए उन्हें देखकर चौंक गए कि नरेंद्र मोदी यहां कैसे पहुंच गए.
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहुल को बताया कि नकली नरेन्द्र मोदी है जो कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे है. जिसके बाद राहुल ने हंसते हुए अभिनंदन पाठक से हाथ मिलाया और गले लगा लिया. कुछ देर तक दोनों की बातचीत हुई और कई सवाल जबाव भी हुआ.
इसी बीच एक राहुल गांधी ने एक सवाल पूछा कि छत्तीसगढ़ में जनता का क्या मूड बन रहा है ये हमें बताएंगे और किसकी सरकार बन रही है. जिस पर नकली नरेन्द्र मोदी व अभिनंदन ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. बता दें कि राहुल गांधी दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है औऱ कई चुनावी आमसभा को संबोधित भी किया.