कुंदन कुमार, पटना। राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं का ‘वोटर अधिकार यात्रा’ समाप्त हो चुकी है। राहुल-तेजस्वी सहित कई बड़े नेता कल 1 सितंबर को पटना की सड़कों पर होने वाले रोड शो की तैयारियों में लगे हुए हैं। यह रोड शो पटना के गांधी मैदान से शुरू होकर पटना हाइ कोर्ट के पास अंबेडकर मूर्ति तक जायेगी, जिसको लेकर राजद, कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी पूरी तैयारी कर रही है।
दिल्ली लौटे राहुल गांधी
‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बाद राहुल गांधी पटना के गांधी मैदान में ही अपने विशेष गाड़ी में रुकने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं दी। यही कारण रहा कि कल देर शाम राहुल दिल्ली लौट गए। वह कल होने वाले रोड शो के लिए पटना फिर से पहुंचेंगे।
रोड शो में शामिल होंगे हेमंत सोरेन
कल पटना के सड़कों पर राहुल तेजस्वी सहित कई बड़े नेताओं का रोड शो है, जिसका परमिशन जिला प्रशासन ने दे दिया है। पटना के गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास सबसे पहले नेता इकट्ठा होंगे। वहां एक सभा भी होगी, उसके बाद दिन में 10 बजकर 30 मिनट से रोड शो शुरू होगा। कल के रोड शो के झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- ‘मैं ही हूं असली मुख्यमंत्री’, आरा में तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें