Rahul Gandhi on Constitution: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान को लेकर BJP पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी भारत के संविधान को बदलना चाहती है। संविधान बदलकर गरीबों का सबसे ताकतवर हथियार “संविधान“ छीनना चाहती है। राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी गरीबों का सबसे ताकतवर हथियार संविधान उससे छीनना चाहती है। राहुल गांधी ने सोशल साइट एक्स (social site x) पर एक वीडियो ट्वीट किया है और कहा कि संविधान जब छीन लिया जाएगा, तो आत्मसम्मान को रोज रौंदा जाएगा। जैसा बरेली (Bareilly) में हुआ, वो देश भर में होगा।

कौन हैं Swati Maliwal? जिनके एक कॉल ने दिल्ली की राजनीति में मचाई खलबली, पिता पर लगा चुकी हैं यौन शोषण का आरोप, अपनी शादी को ‘जहन्नुम’ से की थी तुलना

उन्होंने ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी और भाजपा गरीबों का सबसे ताकतवर हथियार संविधान उनसे छीन लेना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा, “अगर आप संविधान की रक्षा के लिए नहीं खड़े हुए तो आपके अधिकार छीन कर आत्मसम्मान को रोज रौंदा जाएगा-जैसा बरेली में हुआ, वो देश भर में होगा।

एक लड़की के दो बॉयफ्रेंड और रात की कहानीः गर्लफ्रेंड ने कॉल कर बुलाया, युवक पहुंचा तो…

राहुल गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आपने वीडियो देखा। हम सबने वीडियो देखा. दुख हुआ, दर्द हुआ और गुस्सा लगा. हमारे देशवासियों के साथ ये क्या किया जा रहा है?

Nanded IT raid: 26 कारों का बेड़ा, 8 KG सोना, 14 करोड़ कैश और 72 घंटे… नांदेड़ में आयकर विभाग का छापा, 170 करोड़ की संपत्ति जब्त

उन्होंने भारतीय संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा कि ये संविधान है। यह हिंदुस्तान के वंचित लोगों की रक्षा करता है। आपकी रक्षा करता है। बीजेपी और आरएसएस, नरेंद्र मोदी इसको मिटाना चाहते हैं। अगर यह मिट जाएगा, हटा दिया जाएगा, तो हर रोज जो वीडियो में हो रहा है. हिंदुस्तान के वंचित लोग के साथ हर रोज और हर क्षण होगा।

Mamata Banerjee: पीएम मोदी को अपने हाथ का बना खाना खिलाना चाहती हैं ‘दीदी’, बोलीं- क्या मोदी जी मेरा खाना स्वीकार करेंगे? क्या मुझ पर विश्वास…