हेमंत शर्मा, इंदौर। राहुल गांधी केअमृत महोत्सव पर किए ट्वीट के बाद अब प्रदेश की राजनीति गर्माते हुए दिखाई दे रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी पता नहीं किस दुनिया में जीते हैं और न जाने कौन सा सपना देखते हैं। जो एकदम से ट्वीट कर देते है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी को लद्दाख जाकर देखना चाहिए कि उनकी सरकार के समय वहां क्या हाल थे। इस वक्त वहां के क्या हालात हैं। कांग्रेस की सरकार में असम में घुसपैठिए तक अंदर घुस आए थे। अब सरकारें ताकतवर हो गई है।
जम्मू कश्मीर में तिरंगा लहराना भाजपा की उपलब्धि

इसे भी पढ़ेः ब्यूरोक्रेसी विवाद पर उमा भारती ने 7 दिन के अंदर दूसरी बार दी सफाई, 9 ट्वीट कर अपने भाव व्यक्त किए

कैलाश ने कहा कि राहुल जी आपके नाना जी ने कैसा जम्मू कश्मीर दिया था। था तब वहां कोई भारतीय झंडा तक नहीं फ़हरा सकता था। बीजेपी ने धारा 370 हटाया और आज ग्राम और पंचायत स्तर तक भारत का तिरंगा लहरा रहा है। कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को नसीहत दी कि वह जब भी ट्वीट करें तो अपने दिमाग का इस्तेमाल करें। यदि उनके पास दिमाग नहीं है तो दिमाग वालों से समझकर ट्वीट करें।

इसे भी पढ़ेः दिग्विजय सिंह का भाजपा-आरएसएस पर बड़ा हमला, कहा- हम उनसे लड़ रहे हैं, जिन्हें शिशु मंदिर में ही नफरत सिखाया जाता है

जानिए पूरा मामाल
दरअसल भाजपा पंडिय दिनदयाल उपाध्याय की जयंती अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। राहुल गांधी ने भाजपा के अमृत महोत्सव पर ट्वीट कर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट किया कि- जब देश में नफ़रत का ज़हर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव?
अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आज़ादी?
#Assam
ट्वीट से साफ है कि राहुल गांधी असम में पिछले दिनों हुए घटनाक्रम पर निशाना साधा है।

इसे भी पढ़ेः ग्वालियर के अर्थ जैन का यूपीएससी में 16वां रैंक, बोले- पब्लिक से जुड़ी समस्याओं को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता