Rahul Gandhi said on Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पिछले तीन दिनों में हुए तीन आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है। गांधी ने कहा कि मोदी तीसरी बार सत्ता बनाने के बाद बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त हैं। वहीं आतंकी हमारे देश में घुसकर हमारे निर्दोश नागरिकों मार रहे है। नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिये गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं।

Kathua Terrorist Attack: कठुआ हमले के दोनों आतंकियों को जवानों ने भेजा जहन्नुम, गांव में घुसकर ताबड़तोड़ बरसाई थी गोलियां

बता दें कि बता दे कि आतंकवादियों के ताबड़तोड़ हमले से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) एक बार फिर दहल उठा है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए 60 घंटे में 3 बड़े आतंकी हमले किए। रियासी (Reasi) और कठुआ के बाद डोडा (Doda) में भी आतंकी हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की।

Who is Ragini Nayak? कौन हैं ये रागिनी नायक? जिनके कारण रजत शर्मा हो रहे हैं ट्रोल, सोशल मीडिया पर मचा घमासान

आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी ने हमलों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपना गुस्सा जाहिर किया। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिए गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं।

Bird flu in India: इंसानों में भी फैल रहा बर्ड फ्लू, भारत में आया दूसरा केस, महामारी का रूप लिया तो भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले देश में मचा सकता है कहर? जानें क्यों इससे डरने की जरूरत है

राहुल गांधी ने आगे लिखा, “रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं ,लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न हैं। देश जवाब मांग रहा है…  आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते।

Rahul Gandhi: धर्मसंकट में फंसे राहुल गांधी! कहा- दुविधा में हूं, क्या चुनूं?

विफल रही है नया कश्मीर पॉलिसी

इधर कांग्रेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति की वापसी के भाजपा के बड़बोलेपन और खोखले दावों की पूरी तरह से पोल खुल गई है। यह तथ्य कि भाजपा ने कश्मीर घाटी में चुनाव लड़ने की भी जहमत नहीं उठाई, इस बात का प्रमाण है कि उनकी “नया कश्मीर” नीति पूरी तरह विफल रही है।

क्लास वन ऑफिसर ‘हत्यारिन बहू’… ससुर का करवाया मर्डर, हत्या के तरीके जानकार आप कहेंगे ये अधिकारी है या पेशेवर मुजरिम

कठुआ हमले के दोनों आतंकियों को जवानों ने जहन्नुम भेजा

कठुआ हमले के दोनों आतंकियों को जवानों ने एनकाउंटर में ढेर कर जहन्नुम भेज दिया है। कठुआ में मंगलवार देर रात आतंकियों की गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के डीआईजी रैंक और एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों की कार भी जद में आ गई थी। इस हमले एमपी का एक जवान शहीद हो गया था। जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया था। वहीं एक अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में भाग गया था। सुरक्षा बलो ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है।  

Modi Minister Education: मोदी के मंत्रिमंडल में 10वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्री, एक कैबिनेट मंत्री तो 12वीं पास, मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H