दिल्ली. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में दो हिंदुस्तान है. एक गरीबों का और एक अमीरों का. उन्होंने कहा कि इन दो हिंदुस्तानों के बीच में खाई बढ़ती जा रही है.

उन्होंने आंकड़ों के हवाले से दावा किया कि पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खो दिया.  50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिंदुस्तान में है. आपने मेक इन इंडिया की बात की, स्टार्टअप इंडिया की बात की मगर जो रोजगार हमारे युवा को मिलना चाहिए था वो नहीं मिला और जो था वो भी गायब हो गया. और ये सच्चाई है.

राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा, “इस सच्चाई को आप भी पहचानते हो, क्योंकि आपने भी अपने भाषणों में रोजगार के बारे में कुछ नहीं कहा. कितना रोज़गार पैदा किया गया. किस प्रकार किया गया. आप बोल भी नहीं पाएंगे. क्योंकि आप बोलेंगे तो हिंदुस्तान का युवा आपकी ओर देखकर कहेगा कि ये मज़ाक कर रहे हैं.”

राहुल गांधी ने कहा, देश में 84 फ़ीसदी लोगों की आमदनी घटी गई है. महंगाई चरम पर है. देश के 10 लोगों के पास देश का 40 फीसदी पैसा है. वहीं 100 लोगों के पास देश का 55 फीसदी पैसा है. नतीजा ये हुआ कि आज 84 फीसदी देशवासियों की आमदनी घटी है और वो गरीबों की ओर बढ़ रहे हैं.

 

देखें LIVE-