नई दिल्ली। कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कोरोना को लेकर सियासत भी जारी है. कोरोना को लेकर उपजे टूलकिट मामले में अब बड़े-बड़े हस्ती कूद रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जेपी नड्डा के बाद अब राहुल गांधी भी टूलकिट विवाद में कूद पड़े हैं. उन्होंने ट्वीट कर बिना किसी का नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘सत्य डरता नहीं’.
टूलकिट विवाद में कूदे राहुल गांधी
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के कार्यालयों पर छापा मारे जाने के एक दिन बाद कहा कि सत्य डरता नहीं है. उन्होंने ‘हैशटैग टूलकिट’ के साथ ट्वीट किया, ‘सत्य डरता नहीं.’
‘सत्य डरता नहीं’- वायनाड सांसद
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले की जांच के संबंध में ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों पर सोमवार की शाम छापा मारा. टूलकिट केस में सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमार कार्रवाई की है.
Truth remains unafraid.
सत्य डरता नहीं।#Toolkit
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 25, 2021
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने कथित ‘कोविड-19 टूलकिट संबंधी शिकायत को लेकर ट्विटर को नोटिस भेजा और भाजपा नेता संबित पात्रा के ट्वीट को ‘छेड़छाड़ किया हुआ बताने को लेकर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट से स्पष्टीकरण मांगा था.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material