नई दिल्ली। वायनाड सांसद राहुल गांधी ने PM मोदी पर कोरोना वैक्सीन पर लगाई जा रही GST को लेकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाए. एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन पर GST वसूलने का विरोध किया था.

राहुल गांधी का मोदी पर वार

दरअसल, कोरोना वैक्सीन की कीमतों के बाद अब टैक्स को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर वैक्सीन की खरीद पर लगने वाले जीएसटी को माफ करने की मांग की थी.

राहुल गांधी ने वैक्सीन पर GST को लेकर PM को घेरा

अब शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी वैक्सीन पर टैक्स वसूलने पर प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला किया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि जनता के प्राण जाए पर PM की टैक्स वसूली ना जाए. इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग GST का भी इस्तेमाल किया है.

सरकार ने विदेशों से आने वाली कोरोना वैक्सीन पर तो जीएसटी हटा दिया है. लेकिन देश के अंदर ही वैक्सीन की खरीद पर अब भी जीएसटी लिया जा रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना की वैक्सीन पर 5% जीएसटी लिया जा रहा है.

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड की एक डोज राज्यों को 300 रुपए और भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 400 रुपए में दे रही है. इसके ऊपर से 5% जीएसटी अलग से लग रहा है. इसके बाद राज्यों को कोविशील्ड की एक डोज 315 रुपए और कोवैक्सीन की एक डोज 420 रुपए में पड़ रही है. इससे राज्यों पर अतिरिक्त खर्चा बढ़ रहा है. इसलिए कई राज्य वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी में छूट की मांग कर रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार को दोनों ही वैक्सीन का एक डोज 150 रुपए में मिल रहा है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक