बेतिया। बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार को अपने 13वें दिन पर है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सचिन पायलट इस समय पश्चिम चंपारण के बेतिया में मौजूद हैं। यात्रा की शुरुआत हरि वाटिका से हुई, जहां राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उनका काफिला छावनी रोड, सुप्रिया रोड और रेलवे स्टेशन चौक से गुजरते हुए नौतन प्रखंड के रास्ते गोपालगंज जिले में प्रवेश करेगा।

राहुल-तेजस्वी का काफिला, भीड़ उमड़ी

गुरुवार की देर रात राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला मोतिहारी से होते हुए बेतिया के चनपटिया प्रखंड स्थित कुड़िया कोठी पहुंचा, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। शुक्रवार सुबह से ही कैंप के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुट गई। समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। जगह-जगह उनका स्वागत करने के लिए तोरण द्वार और बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं।

चुनावी रंग में रंगा बेतिया शहर

वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बेतिया पूरी तरह चुनावी रंग में सराबोर हो गया है। बिजली के पोल से लेकर दीवारों और फ्लाईओवर तक बैनर-पोस्टर लटकाए गए हैं। हरि वाटिका और आसपास के इलाकों को खास तौर पर सजाया गया है। एनएच किनारे विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर को चकाचक किया गया है। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़े।

कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया बने प्रभारी

कांग्रेस ने इस यात्रा को लेकर खास रणनीति बनाई है। सांसद तनुज पुनिया को पूरे कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है। वे लगातार जमीनी स्तर पर यात्रा के समन्वय और कार्यकर्ताओं से संपर्क साध रहे हैं। यात्रा का अंतिम पड़ाव 1 सितंबर को पटना होगा, जहां इसका समापन होगा।

जनता से सीधा संवाद की कोशिश

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए बिहार की जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता इसे ऐतिहासिक अवसर बता रहे हैं और इसे आगामी चुनाव के लिए मजबूत आधार मान रहे हैं।