Amethi-Raebareli Congress Candidate: कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi to contest from Rae Bareli) रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। राहुला का सामना बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) से होगा। वहीं कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा (KL Sharma) को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव- 2024 (Lok Sabha Elections- 2024) के लिए राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीट से उम्मीदवारों का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी अपने बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगी।
बता दें कि अमेठी से बीजेपी की सांसद स्मृति ईरानी (MP Smriti Irani) एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। जबकि रायबरेली से बीजेपी ने दूसरी बार दिनेश प्रताप सिंह पर भरोसा जताया है। दिनेश 2019 का चुनाव हार गए थे। 2019 में रायबरेली से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी।
वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं राहुल गांधी
अमेठी सीट पर राहुल गांधी ने पहली बार 2004 में चुनाव जीता था। उसके बाद वे लगातार तीन बार 2019 तक वहां से संसद सदस्य बने रहे। राहुल वर्तमान में केरल के वायनाड सीट से सांसद हैं और इस बार भी उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ा है. वहां दूसरे चरण में वोटिंग हो गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक