इंफाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर का दो दिन का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे. वे इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे.

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर सर्वदलीय बैठक की थी. बैठक के बाद कांग्रेस के नेता और मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने बैठक में बात कहने का मौका नहीं देने का आरोप लगाया था. इस पर कांग्रेस ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर मणिपुर की स्थिति के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की थी. इसके अलावा मणिपुर में शांति बहाली के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने की मांग की थी.

बता दें कि मणिपुर में मैइती और कुकी समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर शुरू हुए संघर्ष में अब तक 120 लोग मारे जा चुके हैं. हजारों लोग बेघर होकर शिविरों में रहने को मजबूर हैं. गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे के दौरान शांति की अपील के बाद भी गाहे-बगाहे हिंसा हो रही है.