दिल्ली . पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कांग्रेस शासित और कांग्रेस गठबंधन वाले राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के लिए प्रस्ताव पास करने को कहा। 11 दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ जाएंगे।

एक्जिट पोल से पता चलता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है। जबकि मध्यप्रदेश और छत्तीसढ़ में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है। इसके अलावे तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस वहां की सरकारों से जोरदार मुकाबला कर रही है।

इससे पहले हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के छात्रों को पत्र लिखा था कि कांग्रेस पार्टी छात्रों के भविष्य के लिए चिंतित है और वह उनकी परवाह करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने युवाओं से कांग्रेस और उसके छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़ने और ‘बेहतर भारत’ बनाने की अपील की थी।

राहुल ने कहा था कि कांग्रेस छात्रों को आगे बढ़ने का ‘मौका देगी और उनका समर्थन’ करेगी। राहुल ने कहा था कि छात्र देश का निर्माण करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘आपकी समस्याएं हमारी समस्याएं हैं और यह जरूरी है कि आपकी समस्याएं सुनी जाएं।’ राहुल ने रोजगार की बात कर युवाओं को कांग्रेस की ओर आकर्षित करने की कोशिश की।