Rahul Gandhi Treatment Latest News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) आयुर्वेदिक इलाज के लिए केरल के मशहूर कोटाक्कल आर्य वैद्यशाला (Kotakkal Arya Vaidyashala for Ayurvedic treatment) गए हैं. राहुल गांधी ने फेसबुक के जरिए जानकारी दी है. राहुल गांधी श्री विश्वंभरा मंदिर (Shri Vishwambhara Temple) में पूजा-अर्चना भी की और कथकली नृत्य का आनंद लिया. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) और पार्टी विधायक एपी अनिल कुमार भी मौजूद रहे.

Rahul Gandhi reached Kotakkal Arya Vaidyashala

भगवान विश्वम्भर को समर्पित यह मंदिर, कोटक्कल आर्य वैद्यशाला में आने वाले रोगियों के लिए सांत्वना और विश्राम का स्थान है. मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी ने आर्य वैद्यशाला के प्रसिद्ध पीएसवी नाट्यसंघम में कथकली नृत्य प्रदर्शन देखा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मशहूर मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर (famous Malayalam writer MT Vasudevan Nair) भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. राहुल गांधी के बगल वाले कमरे में ठहरे हैं. वासुदेवन नायर ने भी राहुल गांधी के साथ कथकली नृत्य देखा.

फेसबुक पोस्ट के जरिए दी गई जानकारी

राहुल गांधी ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने पीएसवी नाट्यसंघम द्वारा आयोजित कथकली नृत्य का भरपूर आनंद लिया. नाट्यसंघम एक प्रसिद्ध शास्त्रीय केंद्र है जिसे आर्य वैद्यशाला कोटाक्कल के तत्वावधान में महान वैद्य रत्नम पीएस वारियर द्वारा शुरू किया गया था.

बता दें कि भगवान विश्वम्भर को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. भगवान विश्वम्भर की चार भुजाएँ हैं और वे अपने हाथों में दिव्य शंख, चक्र, गदा और पद्म धारण करते हैं.

राहुल गांधी ने भारत की कला और उसके विविध इतिहास की सराहना करते हुए लिखा कि भारत की हर कला उसके विविध इतिहास और संस्कृतियों का प्रतिबिंब है. गांधी ने लिखा कि वह मंदिर की शांति से मंत्रमुग्ध थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus