लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने दिवाली से पहले दिल्ली की मशहूर घंटेवाला मिठाई की दुकान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केवल मिठाइयों का स्वाद ही नहीं लिया, बल्कि खुद मिठाई बनाने का हुनर भी आजमाया। दुकान के मालिक सुशांत जैन ने इस अवसर पर मजाक में राहुल गांधी की शादी की बात छेड़ दी और कहा कि वह शादी की मिठाइयों का ऑर्डर पक्का कर लेना चाहते हैं। राहुल गांधी ने इस खास दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने मिठाई बनाने की प्रक्रिया और दुकान का दौरा दर्शकों के साथ साझा किया।
जब राहुल गांधी ने बनाई मिठाई
राहुल गांधी ने घंटेवाला की सैकड़ों साल पुरानी विरासत को करीब से देखा और इस ऐतिहासिक दुकान की मिठास का अनुभव किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी अनोखी मुलाकात साझा करते हुए लिखा: “पुरानी दिल्ली की घंटेवाला मिठाई की दुकान पर मैंने इमरती और बेसन के लड्डू बनाए। इस ऐतिहासिक दुकान की मिठास आज भी वैसी ही है — शुद्ध, पारंपरिक और दिल को छूने वाली। दीवाली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी है।”
दुकान के मालिक सुशांत जैन ने राहुल गांधी की मुलाकात को यादगार बताया। उन्होंने कहा: “राहुल गांधी अपने घर, दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए मिठाई लेने आए थे। मैंने कहा, ‘सर, यह आपकी अपनी दुकान है, स्वागत है।’ उन्होंने कहा कि वे खुद मिठाई बनाना चाहते हैं और स्वाद भी चखना चाहते हैं। उनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी को इमरती बहुत पसंद थी, तो मैंने कहा, ‘सर, इमरती बनाइए।’ फिर उन्होंने बेसन के लड्डू भी बनाए।”
सुशांत जैन ने हंसी-मज़ाक में राहुल गांधी की शादी का जिक्र भी किया और कहा “राहुल जी, जल्दी शादी कीजिए, हम आपकी शादी की मिठाइयों का ऑर्डर लेने को तैयार हैं।” राहुल गांधी का यह दौरा न केवल मिठाई प्रेमियों के लिए मनोरंजक रहा, बल्कि इसने परंपरा और त्योहार की असली मिठास को भी उजागर किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक