दिल्ली. राहुल गांधी नफरत, मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. इस य़ात्रा के दौरान लोगों से सीधे मिलकर संवाद करने के साथ जागरुक कर रहे हैं. इस यात्रा को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इसी बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. साथ ही पीएम को चेताया है कि महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के खिलाफ जनसैलाब दिल्ली आ रहा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री जी, दिल्ली की तरफ आ रहा ये जनसैलाब, महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ है. हम जनता का दर्द समझते हैं, तभी 500 रुपये का गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरी और मुफ़्त इलाज दे रहे हैं. आज देश के 100 में 42 युवा बेरोज़गार हैं. क्या ‘हर घर बेरोज़गारी और गरीबी’ ही आपका ‘विकास’ है?

इसे भी पढ़ें-