रायपुर- दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में नक्सली ब्लास्ट में विधायक भीमा मंडावी और 4 जवान शहीद हो गए. इस हमले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर दु:ख जताया है. राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा-
‘दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का नक्सली हमला बहुत दुखद हैं. मै ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिवार जन को शक्ति और हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.’
दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का नक्सली हमला बहुत दुखद हैं। मै ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिवार जन को शक्ति और हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 9, 2019
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा कि दंतेवाड़ा में आज हुए #NaxalAttack पर अधिक हैरान और आहत हूं. विधायक भीमा मंडावी सहित 5 लोगों की हत्या, हिंसा के ऐसे भयावह और विचलित करने वाले कृत्य को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है. मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत आत्माओं के साथ हैं.
Shocked and pained at the #NaxalAttack which took place today in #Dantewada, killing 5 people including MLA Shri Bhima Mandavi. Such ghastly and disturbing acts of violence cannot be justified in any manner. My prayers are with the family and friends of the departed souls.
— Pranab Mukherjee Legacy Foundation- PMLF (@CitiznMukherjee) April 9, 2019
बता दें कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली शार्टकट मार्ग में विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. जिसमें उनकी मौत हो गई है. इसके साथ ही काफिले में मौजूद पीएसओ सहित 4 जवान भी घटना में शहीद हो गए है.