रायपुर- दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में नक्सली ब्लास्ट में विधायक भीमा मंडावी और 4 जवान शहीद हो गए. इस हमले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर दु:ख जताया है. राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा-

‘दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का नक्सली हमला बहुत दुखद हैं. मै ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिवार जन को शक्ति और हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.’

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा कि दंतेवाड़ा में आज हुए #NaxalAttack पर अधिक हैरान और आहत हूं. विधायक भीमा मंडावी सहित 5 लोगों की हत्या, हिंसा के ऐसे भयावह और विचलित करने वाले कृत्य को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है. मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत आत्माओं के साथ हैं.

 

बता दें कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली शार्टकट मार्ग में विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. जिसमें उनकी मौत हो गई है. इसके साथ ही काफिले में मौजूद पीएसओ सहित 4 जवान भी घटना में शहीद हो गए है.