Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार (6 जून) को अपने एक दिवसीय बिहार (Bihar Visit) दौरे पर हैं. राहुल गांधी पहले गया जिले (Gayaji) के गहलौर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने माउंटेन मैन दशरथ मांझी (Mountain Man Dashrath Manjhi) के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने राहुल गांधी ने उनके बेटे भगीरथ मांझी से मुलाकात की.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी, भगीरथ मांझी का हाथ थामे उनके साथ चलते भी नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गहलौर से निकलने के बाद राहुल गांधी राजगीर (Rahul Gandhi Rajgir Visit) पहुंचे, जहां उन्होंने जरासंध स्मारक का दौरा किया. वे डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से राहुल सीधे इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने अति पिछड़े समाज के प्रतिनिधियों से संवाद किया.

राहुल गांधी फिर गयाजी लौटे, जहां उन्होंने गया-पटना मुख्य मार्ग स्थित पहाश्वर के एक रिसॉर्ट में महिलाओं के साथ एक विशेष संवाद कार्यक्रम में चर्चा की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. राहुल गांधी ने इस दौरान महिला अधिकारों, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी जैसे मुद्दों पर बात की.

ये भी पढ़ें- बिहार दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, गिरिराज सिंह ने बताया कनखी मार, कहा- बिहार की जनता ऐसे लोगों को क्यो सम्मान देगी?