निशांत राजपूत, सिवनी। देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भी दिग्गज नेताओं ने अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों दलों के नेता प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने जनता के बीच पहुंच रहे है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धनोरा पहुंचे। जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। 

बीजेपी आदिवासियों की विरोधी- राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने मंडला सिवनी लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा आदिवासियों की विरोधी है। आदिवासियों को बीजेपी और आरएसएस के लोग वनवासी कहते हैं, साथ ही उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा, कि किसानों का कर्ज माफ करने के बदले भाजपा सरकार अरबपति लोगों का कर्ज माफ करती है। 

आदिवासी और वनवासी में बताया अंतर

राहुल गांधी में सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी और वनवासी में अंतर भी बताया , उन्होंने कहा कि आदिवासी शब्द का मतलब जो इस देश के इस जमीन के पहले मालिक है। जमीन पर जंगल पर देश के धन पर आपका हक बनता है। राहुल ने कहा कांग्रेस पार्टी आपको ‘आदिवासी’ कहती है और BJP-RSS के लोग आपको ‘वनवासी’ कहते हैं। इन शब्दों के अलग-अलग मायने हैं। आदिवासी शब्द का मतलब- जो इस देश के पहले मालिक हैं, जिनका जल-जंगल-जमीन पर पहला अधिकार है। वनवासी शब्द का मतलब- वो लोग जो जंगल में रहते हैं। वनवासी का मतलब आप लोगों का जल-जंगल-जमीन पर कोई अधिकार नहीं है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक Ajab Singh Kushwaha BJP में शामिल, CM मोहन ने दिलाई सदस्यता, विधानसभा चुनाव में भी मारी थी पलटी

वहीं सभा स्थल में भाजपा नेता फग्गन सिंह कुलस्ते का कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो लगाने को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेता राजा बघेल ने कहा, कि फोटो इसलिए लगा था क्योंकि वह कांग्रेस में शामिल होने वाले थे,लेकिन वह नहीं आए तो पोस्टर हटा दिया गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H