रायपुर- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 24 अप्रेल को होने वाले छत्तीसगढ़ दौरे का अंतिम कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. कांग्रेस भवन से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 24 अप्रेल की सुबह 10.20 बजे नियमित विमान से रायपुर आयेंगे और फिर एयरपोर्ट से ही 11 बजे हेलीकॉफ्टर से सरगुजा जिले के सीतापुर के लिये रवाना होंगे.सीतापुर में आयोजित किसान सम्मेलन में राहुल दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक रहेंगे और वहां एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे.किसान सम्मेलन के बाद वे दोपहर 2 बजे सीतापुर से रायपुर प्रस्थान करेंगे. रायपुर पहुंचने के बाद राहुल गांधी शाम 4 से 6 बजे तक इंडोर स्टेडियम में पंचायती राज के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और फिर इसके बाद रात 7. 30 को नियमित विमान से दिल्ली रवाना हो जायेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों को लेकर आज कांग्रेस भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,जिसमें पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल,चरणदास महंत,सत्यनारायण शर्मा,रविन्द्र चौबे,मोहम्मद अकबर,करुणा शुक्ला,धनेन्द्र साहू समेत तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल थे.बैठक में दोनों स्थानों पर राहुल गांधी के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया.