Rahul Gandhi visit Chhattisgarh : रायपुर। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कल एकदिवसीय छत्तीसगढ दौरे पर रहेंगे. लोकसभा सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 सितंबर को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरी में आयोजित ‘आवास न्यास सम्मेलन’ में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सरगुजा और बस्तर संभाग में 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. इनमें 416 शिक्षकों और 2178 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. इन शिक्षकों की नियुक्ति से निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. इसके साथ ही सभी युवाओं का भविष्य भी उज्जवल होगा.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Rahul Gandhi) के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं में शिक्षकों की सीधी भर्ती सरगुजा एवं बस्तर संभाग के लिए इस वर्ष प्रारंभ की गई. इन दोनों संभागों के लिए 4 मई 2023 को शिक्षकों के 5772, सहायक शिक्षकों के 6285 सहित कुल 12057 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 10 जून 2023 को परीक्षा आयोजित की गई और 2 जुलाई को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इनमें से शिक्षकों के पद पर पूर्व में 3459 नियुक्तियां दी गई हैं.
देखिये Rahul Gandhi के कार्यक्रम का शेड्यूल
राहुल गांधी सोमवार की सुबह 9 बजे इंडिगो विमान से राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे सड़क मार्ग से बिलासपुर स्थित परसादा मैदान पहुंचेंगे. इस दौरान राहुल गांधी आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम 5:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वहीं रात्रि 8:15 को विस्तारा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें