रायपुर. एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वे अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा जशपुर में भी कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार भगत के पक्ष में भी चुनावी आमसभा करेंगे.

राहुल गांधी दोपहर 12 बजे अंबिकापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे सन्ना खेल मैदान, जशपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे. कतकालो, अंबिकापुर के लिए दोपहर 2.10 बजे रवाना होंगे. दोपहर 3 बजे अंबिकापुर के कतकालो में बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4.40 को दिल्ली रवाना होंगे.