अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। शहर में रविवार को शुरू होने वाली कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के सभी घटक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु सासाराम पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अंतिम तैयारियों को परखा और सुनिश्चित किया कि कल का कार्यक्रम ऐतिहासिक और प्रभावशाली बने।

सीधे जनता की अदालत में होगी

कृष्णा अल्लावरु ने इस दौरान कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा जनता के मुद्दों को लेकर सीधे जनता की अदालत में होगी। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता महागठबंधन की इस पहल का स्वागत करेगी और अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रा का उद्देश्य सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि आम लोगों के अधिकारों और उनकी आवाज को मजबूती से सामने लाना है।

महागठबंधन के अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे

राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआई और सीपीएम सहित महागठबंधन के अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान नेताओं का एकजुट होकर जनता से संवाद करना, महागठबंधन की मजबूती और एकता का प्रतीक माना जा रहा है।

मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएगा

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि इस यात्रा का असर आने वाले विधानसभा चुनाव में दूरगामी होगा। जनता जिन समस्याओं से जूझ रही है चाहे वह बेरोजगारी हो, शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्या हो या फिर वोट अधिकार से जुड़े सवाल महागठबंधन उन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएगा।

गया सहित कई जिलों में पहुंचेगी यात्रा

सासाराम से रविवार यात्रा की शुरुआत होगी, जहां राहुल गांधी और महागठबंधन के नेता एक बड़े जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार यात्रा रोहतास, औरंगाबाद और गया सहित कई जिलों में पहुंचेगी।

जनता के अधिकारों की लड़ाई है

कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि जनता के भरोसे और समर्थन से यह यात्रा बिहार में नई राजनीतिक दिशा तय करेगी। स्वतंत्रता संग्राम की तरह ही यह आंदोलन जनता के अधिकारों की लड़ाई है और इसमें हर तबके की भागीदारी होगी। रविवार को होने वाला यह कार्यक्रम न केवल कांग्रेस और महागठबंधन के लिए अहम है, बल्कि बिहार की राजनीति में भी बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें