सासाराम। बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत हो गई है। 17 अगस्त से शुरू हुई इस यात्रा का आगाज़ सासाराम से हुआ, जहां राहुल गांधी के साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे। यह यात्रा कुल 16 दिनों तक चलेगी और राज्य के 20 से अधिक जिलों से होकर गुज़रेगी। लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की विशाल रैली के साथ इस यात्रा का समापन होगा।
तीखे हमले शुरू कर दिए
यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। जगह-जगह जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनता को संबोधित कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, बीजेपी और जेडीयू समेत एनडीए के नेताओं ने इस यात्रा को लेकर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं।
शक था कि चुनावों में गड़बड़ी हो रही
राहुल गांधी ने कहा कि लंबे समय से उन्हें इस बात का शक था कि चुनावों में गड़बड़ी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां-जहां नए वोटर बने, लगभग सभी वोट बीजेपी को मिले। उन्होंने कर्नाटक के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि वहां की जांच में यह साबित हुआ कि एक विधानसभा क्षेत्र में करीब एक लाख फर्जी वोटर बनाए गए। राहुल ने दावा किया कि बीजेपी ने निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर बेंगलुरु सेंट्रल का चुनाव जीता।
आयोग पर भी गंभीर सवाल खड़े किए,
राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आयोग ने सीसीटीवी से जुड़े कानून में बदलाव कर दिया, जबकि इसकी जरूरत नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 2023 में एक ऐसा कानून बना दिया गया जिसके तहत देश की कोई भी अदालत अब चुनाव आयोग पर केस नहीं कर सकती। राहुल गांधी ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक स्थिति है।
वोट की चोरी नहीं होने देगें
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार में करीब 65 लाख वोटरों के नाम काटे गए हैं। यह लोगों के वोट देने के मूलभूत अधिकार को छीनने जैसा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महागठबंधन किसी भी कीमत पर बिहार में वोट की चोरी नहीं होने देगा। राहुल गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार हमेशा से देश को राह दिखाता आया है और इस बार भी संविधान और मताधिकार की रक्षा के लिए बिहार को लड़ाई लड़नी होगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें