पटना/भोजपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को 14वें दिन भोजपुर जिले में पहुंचेगी। यात्रा की शुरुआत छपरा से हुई और कई इलाकों से गुजरते हुए दोपहर बाद आरा में एंट्री करेगी। भोजपुर जिले में 7 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 4 पर महागठबंधन का कब्जा है, लेकिन आरा, बढ़हरा और संदेश क्षेत्रों में महागठबंधन की पकड़ कमजोर मानी जाती है। ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा इन इलाकों में महागठबंधन की मजबूती का बड़ा प्रयास मानी जा रही है।
यात्रा का शेड्यूल
सुबह 7:45 बजे राहुल गांधी की यात्रा छपरा के उमाशंकर सिंह कॉलेज से आगे बढ़ेगी। यात्रा एकमा चौक, दाउदपुर, माझी होते हुए छपरा के राजेंद्र कॉलेज, भगवान बाजार, दरोगा राय चौक, राजेंद्र स्टेडियम और जंगा चौक तक पहुंचेगी। इसके बाद काफिला भोजपुर जिले में दाखिल होगा।
राहुल गांधी ने माल्यार्पण करेंगे
दोपहर 12 बजे आरा जिले के बबुरा गांव से यात्रा का स्वागत होगा। इसके बाद यात्रा जमालपुर, मनभावन मोड़, सकड्डी, कायमनगर, धरहरा, सपना सिनेमा मोड़, शिवगंज, आरा सदर अस्पताल और मठिया मोड़ होते हुए शहीद भवन और अंबेडकर चौक पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी ने माल्यार्पण करेंगे।
आरा में जनसभा और रात्रि विश्राम
यात्रा का समापन वीर कुंवर सिंह स्टेडियम (रमना मैदान) में विशाल जनसभा के साथ होगा। यहां राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहेंगे। सभी नेताओं ने मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे और आगामी चुनाव को लेकर महागठबंधन की एकजुटता का संदेश देंगे। राहुल गांधी की यह यात्रा भोजपुर में रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद 31 अगस्त को यात्रा का ब्रेक रहेगा और 1 सितंबर को पटना में वोटर अधिकार यात्रा का समापन होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें