पटना/नवादा। वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला नवादा जिले में पहुंचेगा। सुबह करीब 8 बजे यह यात्रा गया-नवादा सीमा (तुंगी) से प्रवेश करेगी। यहां से निकलकर राहुल गांधी मंझवे, बैजनाथपुर गुमटी, हिसुआ बाजार और बस स्टैंड इलाके में आमलोगों से संवाद करेंगे।
9 बजे से उनका रोड शो शुरू
सुबह 9 बजे से उनका रोड शो शुरू होगा, जो सकरा मोड़, खानपुर, महुली, पुलिस लाइन, सद्भावना चौक, जीवन अस्पताल, पुरानी रजौली बस स्टैंड, लाल चौक, प्रजातंत्र चौक और अंबेडकर पार्क होते हुए भगत सिंह चौक तक जाएगा। यहां भी राहुल गांधी लोगों से सीधे बातचीत करेंगे। शाम चार बजे वे खरांठ मोड़ से वारिसलीगंज पहुंचेंगे और चंदन चौक, थाना मोड़, जयप्रकाश नारायण मोड़, गुमटी रोड और पटेल चौक पर जनसंवाद करेंगे। इसके बाद 5 बजे वे बरबीघा के लिए रवाना होंगे।
राहुल-तेजस्वी को देखने आए शख्स की मौत
मंगलवार को यात्रा के दौरान गया के पंचानपुर में शिवनारायण पासवान (58) की मौत हो गई। वे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को नजदीक से देखने पहुंचे थे। भीड़ में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। तत्काल उन्हें टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
राहुल ने चखा बिहार का स्वाद
गयाजी के डबूर में काफिला दोपहर के भोजन के लिए रुका। थाली में कई व्यंजन थे, लेकिन राहुल गांधी ने बैंगन की भुजिया और लिट्टी को खास तौर पर पसंद किया। मिनरल वाटर की जगह उन्होंने घड़े का पानी पिया और स्थानीय आइसक्रीम का स्वाद भी लिया। इसके बाद लगभग एक घंटे तक कैंप में आराम किया।
यात्रा को लेकर उत्साह और हल्की नोकझोंक
गया में यात्रा के दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लोग बसों की छत और पेड़ों पर चढ़कर राहुल-तेजस्वी को देखने की कोशिश करते रहे। इसी बीच पुलिस और समर्थकों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। युवाओं ने कहा कि वे बदलाव की उम्मीद लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को सुनने आए हैं।
तेजप्रताप यादव के तीखे सवाल
इस बीच आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने यात्रा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह समझना मुश्किल है कि राहुल और तेजस्वी लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को तोड़ने। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान विधायक विजय कुमार सिंह के ड्राइवर और एक पत्रकार के साथ मारपीट की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तेजस्वी यादव अपने आसपास के जयचंदों से सावधान नहीं हुए तो चुनाव में नतीजे खराब हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें