नवादा। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन राहुल गांधी गया से नवादा पहुंचे। यहां उनका काफिला कई जगहों पर रुका और उन्होंने लोगों से सीधा संवाद किया। हिसुआ थाने के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान राहुल ने गाड़ी रुकवाकर उन्हें थम्स-अप दिखाया और मुस्कुराते हुए फ्लाइंग किस देकर आगे बढ़ गए।
लोगों को जागरूक भी किया
इससे पहले वजीरगंज ब्लॉक के मनैनी गांव में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहुंचे। यहां उन्होंने देवी मंदिर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने संविधान और मताधिकार की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक भी किया। करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक गांव में रुकने के दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने उमड़े। कुछ कार्यकर्ता तो बेहतर दृश्य पाने के लिए JCB पर चढ़ गए।
पटेल चौक पर जनसंवाद करेंगे
नवादा में राहुल गांधी शाम चार बजे खरांठ मोड़ से जुलूस निकालते हुए वारिसलीगंज, चंदन चौक, थाना मोड़, जयप्रकाश नारायण मोड़ और गुमटी रोड होते हुए पटेल चौक पर जनसंवाद करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे वे शेरपुर मोड़, सरकट्टी मोड़ और शाहपुर मोड़ से गुजरते हुए बरबीघा के लिए रवाना होंगे। यह यात्रा राज्य में मतदाता सूची संशोधन को लेकर चल रहे विवाद और मताधिकार बचाव के संदेश को मजबूती देने के लिए निकाली गई है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें