भागलपुर। बिहार में जारी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का आज पांचवां दिन है। शुक्रवार को राहुल गांधी भागलपुर पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत होगा। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा। सुबह वे मुंगेर में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका काफिला सुल्तानगंज पहुंचेगा, जहां वे स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। सुल्तानगंज से वे अकबरनगर के लिए रवाना होंगे। अकबरनगर में करीब दो घंटे का विश्राम करने के बाद राहुल गांधी भागलपुर के लिए निकलेंगे।

52 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे

भागलपुर में राहुल गांधी 52 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे, जिसके दौरान वे विभिन्न स्थानों पर आम जनता से मुलाकात और संवाद करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में मतदाताओं को जागरूक करना और वोट के अधिकार की रक्षा को लेकर माहौल बनाना है। राहुल गांधी का दावा है कि उनकी यह यात्रा बिहार की जनता को एकजुट कर लोकतंत्र को मजबूत करेगी।

मुंगेर में हुई सभा

गुरूवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला। बारिश के बावजूद मुंगेर में हुई सभा में राहुल गांधी ने कहा कि देश में चुनाव नतीजों में गड़बड़ी हो रही है और बिहार में भी वोट चोरी की साजिश रची जा रही है। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में दावा किया कि उन्हें पूरा यकीन है कि पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर किया गया था। उन्होंने कहा, “कुछ सालों से चुनाव हो रहे हैं, जनता का मूड कुछ और होता है लेकिन नतीजे कुछ और आते हैं। महाराष्ट्र में पहली बार सबूत मिला कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर चुनाव चोरी कर रहे हैं। जिन्होंने लोकसभा में वोट नहीं दिया, केवल विधानसभा में वोट डाला, वो सारे वोट बीजेपी के गठबंधन को मिले। हमारा वोट कम नहीं हुआ लेकिन जहां ये वोट बड़ा वहां बीजेपी जीती।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें