कुंदन कुमार/पटना। बिहार में राहुल गांधी की 16 दिन तक चली वोटर अधिकार यात्रा का समापन आज पटना में हुआ। इस मौके पर राहुल गांधी ने गांधी मैदान से हाईकोर्ट तक करीब साढ़े तीन घंटे का पैदल मार्च निकाला। यात्रा की शुरुआत सुबह 11 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई और अंत हाईकोर्ट के पास डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि के साथ हुआ।

दिखाए गए काले झंडे

मार्च के दौरान डाकबंगला चौराहा पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को पुलिस ने रोका, जहां पहले से जनसभा का मंच तैयार था। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा NDA के लोग वोट चुराकर चुनाव जीत रहे हैं। देश ही नहीं, अब तो चीन में भी लोग कह रहे हैं – वोट चोर, गद्दी छोड़!बीजेपी के लोग इस यात्रा में काले झंडे दिखा रहे हैं। सुन लो, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई सामने आने वाली है। इसके बाद मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। आप को बता दें कि यात्रा को दो लोगों ने काले झंडे दिखाएं जिसके बाद दोनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दोनों लोगों से हो रही पूछताछ

राहुल गांधी का भाषण खत्म होते ही कुछ युवकों ने काले झंडे लहराने शुरू कर दिए, जिससे सभा स्थल पर हल्का हंगामा हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया और थाने भेज दिया। पूछताछ अब भी जारी है।

हम डरने वाले नहीं

सभा में तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, आज तक लालू यादव इनके आगे नहीं झुके, और तेजस्वी भी FIR से डरने वाला नहीं है। बिहार की सरकार का एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा है। बिहारियों को ठगने की कोशिश हो रही है।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुलिस को चेतावनी भरे लहजे में कहा आपके पास ज्यादा दिन नहीं हैं। हमारी सरकार आने वाली है। तब आपको ईमानदारी से काम करना होगा। अगर सरकार की बात मानकर हमारे लोगों के साथ धक्का-मुक्की करेंगे, तो यह माफ नहीं किया जाएगा। सभा के बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पटना में इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही और गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।