Rahul Gandhi Ladakh Visit : राहुल गांधी को कभी ट्रक चलाते तो कभी खेती करते देखा गया है. इस बीच अब राहुल को लद्दाख में स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया है. राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाइक चलाते हुए फोटो शेयर की है.

लद्दाख की यात्रा कर रहे राहुल गांधी लेह शहर से सुरम्य पैंगोंग झील तक अपनी केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल पर सवार थे. इंस्टाग्राम पोस्ट में कांग्रेस नेता ने कहा, पैंगोंग झील के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.

25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे राहुल

राहुल गुरुवार दोपहर लेह पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. वह 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे. शुक्रवार को उन्होंने लेह में युवाओं से बातचीत की और एक फुटबॉल मैच में भी हिस्सा लिया. रविवार को वह अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

https://www.instagram.com/p/CwHeZIGS-UA/?img_index=1