Rahul Gandhi: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है। आज छठा दिन है। छठे दिन विपक्षी सांसदों ने RSS, NEET Paper Leak समेत ED-CBI का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में जमकर हंगामा किया। वहीं राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान भगवान शंकर (Lord Shankar) की तस्वीर लहराने लगे। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उनको टोकते हुए नियम पुस्तिका निकाल ली।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

राहुल गांधी ने कहा कि सदन में हम शिवजी की तस्वीर भी नहीं दिखा सकते, आप मुझे रोक रहे हैं। मेरे पास और भी तस्वीरें थीं जिन्हें दिखाना चाहते थे और बताना चाहते थे कि शिवजी ने किस तरह से रक्षा की।

साहब! आप कभी दिल ही निकाल लेते हैं तो कभी भेजा… राज्यसभा में मोदी सरकार पर गरजते हुए अचानक शायरी करने लगे Mallikarjun Kharge 

लोकसभा के नात प्रतिपक्ष ने भगवान शिव को अपने लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि उनसे विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष की प्रेरणा मिली है। उनके बाएं हाथ में त्रिशूल का मतलब अहिंसा है। हमने सच की रक्षा की है बिना किसी हिंसा के। बीजेपी को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए सिर्फ सत्ता मायने रखती है।

मां की फर्जी मौत दिखाकर अमेरिका में 83 लाख का बीमा क्लेम: यूपी के युवक ने बिहार से बनवाया जाली डेथ सर्टिफिकेट, ऐसे खुली पोल- Fake Death Certificate

पीएम मोदी ने कहा- हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर

राहुल गांधी की स्पीच के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हुए और बोले- ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर विषय है.। इसपर राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू समाज नहीं हैं। बीजेपी हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। ये ठेका नहीं है बीजेपी का।  

Lonavala Viral Video: लोनावाला के भुशी डैम में रिश्तेदारों के सामने बह गया पूरा परिवार, पांच की मौत, देखें मौत का खौफनाक वीडियो

अमित शाह बोले- करोड़ों लोग गर्व से बोलते हैं कि हम हिंदू हैं

राहुल गांधी के भाषण के बीच बवाल मचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खड़े हुए और बोले- शोर शराबा कर के इतने बड़े मुद्दे को दबाया नहीं जा सकता है। अमित शाह ने आगे कहा- विपक्ष के नेता ने कहा है कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं। इस देश में करोड़ो लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं, क्या वो सभी हिंसा करते हैं? हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना, इस सदन में और वो भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा गलत है। इसी के साथ अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग भी की।

‘दीदी’ ने कांग्रेस के साथ कर दिया खेला! डिप्टी स्पीकर पद पर चल दी ऐसी चाल, फंसा दिया BJP का भी खेल- Lok Sabha Deputy Speaker Election

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H